10वां भारत और अमेरिका व्यापार नीति मंच

10th-india-and-united-states-trade-policy-forum

प्रश्न-19-20 अक्टूबर, 2016 के मध्य ‘10 वें भारत और अमेरिका व्यापार नीति मंच का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) गोवा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 अक्टूबर, 2016 के मध्य ‘10 वां भारत और अमेरिका व्यापार नीति मंच’ (10th india and United States Trade Policy Forum) का आयोजन नई दिल्ली में किया जायेगा।
  • इससे पूर्व 9वीं टीपीएफ की बैठक अक्टूबर, 2015 में वाशिंगटन डी.सी. अमेरिका में आयोजित की गई थी।
  • यह बैठक दोनों देशों की व्यापार चिंताओं को हल करने और इसे आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगी।
  • इसमें शीर्ष अमेरिकी शिष्टमंडल का नेतृत्व अमेरिका के व्यापार राजदूत प्रतिनिधि माइकल फ्रोमेन तथा भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका के मध्य द्विपक्षीय वाणिज्य संबंधों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
  • जिसका परिणाम है कि दोनों देशों के मध्य वर्ष 2015-16 में माल और सेवाओं के क्षेत्र में 109 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ, जो इसमें अभी तक की सर्वोच्च प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151742
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=55665
http://www.uniindia.com/high-level-us-delegation-to-attend-10th-trade-policy-forum/business-economy/news/658404.html