आठवां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2016

8th BRICS summit

प्रश्न-9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) चीन
(c) ब्राजील
(d) रूस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 अक्टूबर, 2016 के मध्य 8 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (8th Brics Summit) का आयोजन गोवा भारत में किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व चौथे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2012 में नई दिल्ली में किया गया था।
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।
  • 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- ” उत्तरदायी, समावेशी तथा सामूहिक समाधान निरूपित करना’’ (Building Responsive, Inclusive and Collective Solutions) था।
  • दो दिवसीय 8वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मेजबान राष्ट्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन एवं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने प्रतिभाग किया।
  • इस शिखर बैठक में सदस्य देशों के बीच आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।
  • ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताते हुए इससे कड़ाई से निपटने पर जोर दिया।
  • इस शिखर सम्मेलन के अंत में ब्रिक्स सदस्य देशों ने 109 बिंदुओं वाला ‘गोवा घोषणा पत्र’ स्वीकार किया।
  • इस घोषणापत्र में सभी देशों का आह्वान किया गया है कि वे आतंकवाद, हिंसक अतिवाद, कट्टरपंथ भर्ती, विदेशी एवं अन्य आतंकवादियों की गतिविधियों और आतंकवाद के वित्तपोषण के स्रोतों को बाधित करने में एक व्यापक दृष्टिकोण अपनायें।
  • घोषणा पत्र में सुरक्षा परिषद समेत संयुक्त राष्ट्र में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व बढ़ाते हुए सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
  • वर्ष 2030 का शाश्वत विकास और उसके लिए बनाये गये सतत विकास लक्ष्य को स्वीकार करने के फैसले का ब्रिक्स समूह ने गोवा घोषणा पत्र में स्वागत किया है।
  • ब्रिक्स देशों के बीच आपसी आर्थिक भागीदारी की कूटनीति पर अमल करने की प्रक्रिया पर संतोष जताते हुए वर्ष 2020 तक व्यापार, निवेश तथा आर्थिक सहयोग के लिए तैयार किये गये दिशा-निर्देशों को भी घोषणापत्र में सराहा गया है।
  • इसके साथ ही ब्रिक्स देश अपनी अलग स्वतंत्र रेटिंग एजेंसी स्थापित करने में तेजी लाने में सहमत हुए है।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ब्रिक्स समूह द्वारा नई रेटिंग एजेंसी गठित करने की वकालत करते हुए न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के अध्यक्ष के.पी. कामत ने तीन बड़ी वैश्विक रेटिंग एजेंसियों फिच, मूडीज और स्टैंडर्ड एंड पुअर्स के रेंटिंग तय करने के तौर-तरीकों को लेकर चिंता जतायी थी।
  • इसके अलावा ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, भ्रष्टाचार उन्मूलन, कृषि क्षेत्र में सहयोग, संस्कृति, राजनय जैसे विविध मुद्दों पर भी घोषणा पत्र में चर्चा की गयी।
  • गौरतलब है कि ब्रिक (BRIC) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम गोल्डमैन साक्स (Goldman Sachs) द्वारा वर्ष 2001 में आगामी अर्धशताब्दी में वैश्विक आर्थिक प्रवृत्तियों के अध्ययन के संदर्भ में अपने वैश्विक आर्थिक पत्र ‘‘द वर्ल्ड नीड्स बेटर इकोनॉमिक ब्रिक्स’’ (The World Needs Better Economic BRICs) में किया था।
  • प्रारंभ में इस समूह में भारत, ब्राजील, रूस एवं चीन ही शामिल थे।
  • वर्ष 2010 में दक्षिण को भी इस समूह में सम्मिलित करने पर सहमति बनी थी।
  • परिणामस्वरूप दक्षिण अफ्रीका वर्ष 2011 में सान्या, चीन में आयोजित तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ।
  • जिससे ‘ब्रिक’ (BRIC) ‘ब्रिक्स’ (BRICS) बन गया।
  • ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यव्यस्थाओं का समूह है जहां विश्व भर की 43 प्रतिशत आबादी रहती है, जहां विश्व का सकल घरेलू उत्पाद 30 प्रतिशत है और विश्व व्यापार में इसकी 17 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • अब तक 8 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हो चुके हैं।
  • चीन वर्ष 2017 में अपनी अध्यक्षता में ‘9 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा।
  • इससे पूर्व चीन ने वर्ष 2011 में तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी।
  • प्रथम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन जून, 2009 में येकातरिनबर्ग, रूस में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://brics2016.gov.in/content/innerpage/8th-summit.php
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=151706
http://news.xinhuanet.com/english/2016-10/17/c_135758577.htm
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/27491/Goa+Declaration+at+8th+BRICS+Summit
http://www.goldmansachs.com/our-thinking/archive/archive-pdfs/build-better-brics.pdf