वाराणसी भगदड़ की जांच हेतु न्यायिक आयोग

UP sets up judicial commission to probe Varanasi stampede

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी भगदड़ की जांच हेतु किसकी अध्यक्षता में एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय
(b) न्यायमूर्ति राजमणि चौहान
(c) न्यायमूर्ति आर.एस. सहाय
(d) न्यायमूर्ति मनोज मिश्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी भगदड़ की जांच हेतु एक एकल सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजमणि चौहान आयोग के अध्यक्ष होंगे।
  • इस आयोग को दो माह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
  • गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 2016 को हुई इस भगदड़ में 25 लोगों की मौत तथा लगभग 100 लोग घायल हो गये थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.uniindia.com/news/states/up-govt-sets-up-judicial-commission-to-probe-into-identity-of-gumnami-baba/536024.html
http://www.thehindu.com/news/akhilesh-orders-judicial-probe-into-varanasi-stampede/article9233731.ece
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/akhilesh-yadav-orders-probe-into-varanasi-stampede-3089420/