होसुंग ली

hoesung lee

प्रश्न-जलवायु परिवर्तन के लिए अंतर सरकारी पैनल (IPCC) के नये अध्यक्ष संबद्ध हैं-
(a) जापान से
(b) चीन से
(c) दक्षिण कोरिया से
(d) फिलीपीन्स से
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2015 को दक्षिण कोरियाई अर्थशास्त्री होसुंग ली (Hoesung Lee) आईपीसीसी (Intergovernmental Panel on Climate Change) के नये अध्यक्ष चुने गये।
  • उन्होंने इस पद के लिए हुए एक चुनाव में बेल्जियम के जीन पास्कल वैन पर्सले को 56 के मुकाबले 78 मत प्राप्त करके विजय हासिल की।
  • ध्यातव्य हो कि इस पद के लिए चुनाव डर्बोव्निक, क्रोएशिया में जलवायु परिवर्तन के लिए अंतर सरकारी पैनल (आई.पी.सी.सी.) के 42वें सत्र के दौरान हुआ था।
  • 69 वर्षीय ली कोरिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एनर्जी एंड इन्वायरमेंट में प्रोफेसर हैं तथा वे वर्तमान में आईपीसीसी के तीन उपाध्यक्षों में से एक हैं।
  • आईपीसीसी को जलवायु परिवर्तन से संबंधित अनुसंधानों पर सराहनीय कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।
  • श्री ली ने आईपीसीसी को दुनिया भर के विशेषज्ञों के लिए खोले जाने की वकालत की है।
  • आईपीसीसी में अभी अधिकांशतः यूरोप और उत्तरी अमेरिका के वैज्ञानिकों की अधिकता है।
  • इस संस्था में महिला वैज्ञानिकों को शामिल किये जाने पर भी श्री ली ने अपनी राय व्यक्त की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ipcc.ch/news_and_events/docs/ipcc42/151006_election_of_new_chair.pdf