हॉवर्ड यूनिवर्सिटी मानवतावादी पुरस्कार-2017

Harvard University Humanitarian of the Year 2017

प्रश्न-हाल ही में वर्ष 2017 के हॉवर्ड यूनिवर्सिटी ‘मानवतावादी पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया है?
(a) रॉबिन रिहाना फेंटी
(b) मलाला युसुफजई
(c) आंग सान सू की
(d) कैलाश सत्यार्थी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी 2017 को बारबडोस में जन्मी गायिका रॉबिन रिहाना फेंटी (Robyn Rihanna Fenty) को वर्ष 2017 का हॉवर्ड यूनिवर्सिटी मानवतावादी पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • हॉवर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह वार्षिक पुरस्कार प्रो. पीटर जे.गोम्स (Prof. J. Gomes) की स्मृति में दिया जाता है।
  • रिहाना को यह पुरस्कार बारबडोस (ब्रिजटाउन) स्थित क्वीन एलिजावेथ हॉस्पिटल में कैंसर विज्ञान हेतु स्टेट-ऑफ ऑर्ट सेंटर की स्थापना के लिए दिया गया है।
  • इसके अतिरिक्त इन्होंने वर्ष 2012 में गैर-लाभकारी संस्था क्लॉरा लियोन फांउडेशन ग्लोबल स्कॉलरशिप प्रोग्राम की स्थापना भी की थी।
  • पूर्व में यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ अन्य प्रमुख व्यक्ति निम्न हैं-
  • आंग सान सू की (2016), कैलाश सत्यार्थी (2015), बॉन की मून (2014), मलाला युसुफजई (2013) हंस रॉस्लिंग (2012)

संबंधित लिंक
http://news.harvard.edu/gazette/story/2017/02/rihanna-named-humanitarian-of-year/
http://www.nydailynews.com/entertainment/music/rihanna-accepts-harvard-humanitarian-year-award-article-1.2985795
http://www.hollywoodreporter.com/news/rihanna-receives-harvard-universitys-humanitarian-award-delivers-inspiring-speech-watch-981814