प्रथम सार्क महामारी विज्ञान नेटवर्किंग फोरम

First SAARC Epidemiology Networking Forum Meeting

प्रश्न-27-28 फरवरी, 2017 के मध्य प्रथम सार्क महामारी विज्ञान नेटवर्किंग फोरम की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) काठमांडू
(b) ढाका
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27-28 फरवरी, 2017 के मध्य ‘प्रथम सार्क महामारी विज्ञान नेटवर्किंग फोरम’ (First SAARC Epidemiology Networking Forum) की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इसका आयोजन भारत सरकार (पशु स्वास्थ्य प्रभाग, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय), सार्क सचिवालय और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
  • इसका उद्देश्य मुख्यतः सार्क के आठों सदस्य देशों के बीच एक सतत एवं कार्यशील पशु चिकित्सा महामारी विज्ञान नेटवर्क को परिचालन में लाना है।
  • जिससे जूनोस सहित ट्रांसबाउंड्री पशु रोगों (TAD) पर और ज्यादा प्रभावकारी एवं कारगर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सदस्य देशों के मध्य विश्वास एवं सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
  • पाकिस्तान छोड़ 7 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया।
  • इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के पशुपालन आयुक्त डॉ. एस.एस. होन्नापगोल ने की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59832
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158831
http://www.agritimes.co.in/print_pdf.php?news_data=K65lrCoqC8po0Q/391q3zIvKWjUoCQxoBAA=