हॉपमैन कप के स्थान पर नया पुरुष टूर्नामेंट एटीपी कप

प्रश्न-हाल ही में टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने लोकप्रिय हॉपमैन कप के स्थान पर नए पुरुष टूर्नामेंट एटीपी कप का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह प्रस्तावित है-
(a) वर्ष 2020 से
(b) वर्ष 2021 से
(c) वर्ष 2022 से
(d) वर्ष 2023 से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2019 को टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मिश्रित प्रारूप वाले लोकप्रिय हॉपमैन कप (Hopman Cup) के स्थान पर नए पुरुष टूर्नामेंट एटीपी कप के आयोजन की घोषणा की।
  • विश्व टेनिस की सबसे बहुप्रतीक्षित स्पर्धा एटीपी कप (ATP Cup) के लिए पर्थ, ब्रिसबेन और सिडनी शहर को मेजबान घोषित किया गया है, जिसका प्रीमियर जनवरी, 2020 में होगा।
  • पर्थ और ब्रिसबेन में राउंड रोबिन मैच एवं सिडनी में प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में 24 टीमें खेलेंगी।
  • रोमांचक प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट में दो एकल और एक युगल मैच खेला जाएगा और एक दिन में दो सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • 750 एटीपी रैंकिंग और 2.2 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर की ईनामी राशि के साथ एटीपी कप प्रत्येक सीजन में सबसे बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आकर्षित करेगा।
  • हॉपमैन कप
  • हॉपमैन कप एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय आठ टीम इंडोर हार्डकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट हैं, जो प्रतिवर्ष जनवरी माह के प्रारंभ में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित किया जाता है।
  • चैंपियनशिप का नाम हैरी हॉपमैन (1906-1985) के सम्मान में रखा गया है, जो एक ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी और कोच थे, जिन्होंने वर्ष 1939 से 1967 के मध्य ऑस्ट्रेलिया को 16 डेविस कप खिताबों के लिए कप्तानी की हैं।
  • वर्ष 1989 में स्थापित हॉपमैन कप का खिताब जहां अमेरिका ने सर्वाधिक 6 बार जीता है, वहीं स्विट्जरलैंड और स्पेन ने चार-चार बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया
  • वर्ष 2019 का हॉपमैन कप स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को पराजित कर जीता है।
  • मेजबान ऑस्ट्रेलिया मात्र दो बार (1999,2016) में यह टूर्नामेंट जीत सका है।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.abc.net.au/news/2019-03-28/hopman-cup-axed-to-be-replaced-by-atp-cup/10947582

https://sportstar.thehindu.com/tennis/hopman-cup-axed-roger-federer-belinda-bencic/article26663394.ece

https://hopmancup.com/history/the-legacy/

https://hopmancup.com/history/honour-roll/