बड़ौदा किसान

प्रश्न-‘बड़ौदा किसान’ नामक अपनी तरह की इस पहली पहल का विकास किसके साथ साझेदारी में बैंक ऑफ बड़ौदा के आईटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (ITCoE) द्वारा किया जाएगा।
(a) नाबार्ड
(b) आईबीएम इंडिया
(c) आईआरएआई
(d) इफ्को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2019 को देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने कृषि क्षेत्र की सभी प्रमुख आवश्यकताओं का समाधान प्रदान करने के लिए ‘बड़ौदा किसान’ नामक कृषि डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने की घोषणा की।
  • इस पहल का विकास आईबीएम इंडिया की साझेदारी में बैंक ऑफ बड़ौदा के आईटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (ITCoE) द्वारा किया जाएगा।
  • इस परियोजना हेतु 6 कंपनियों स्काईमेट वेदर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, वेदर रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज (मौसम जोखिम प्रबंधन सेवा) प्राइवेट लिमिटेड, बिगहॉट, एग्रोस्टार इंडिया, ईएम 3 एग्री सर्विसेज और पूर्ति एग्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bankofbaroda.com/writereaddata/Images/pdf/Press-Release-Bank-of-Baroda-pioneers-Launc-of-Agri-Digital-Platform-Signs-6-MoUs.pdf