हेली एक्सपो इंडिया-2017

The 1st Heli Expo India and International Civil Helicopter Conclave-2017

प्रश्न-प्रथम हेली एक्सपो इंडिया का आयोजन कहां किया गया?
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) गांधीनगर
(d) शिलांग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-5 नवंबर, 2017 के मध्य प्रथम हेली एक्सपो इंडिया-2017 (1st Heli Expo India 2017) नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसके साथ अंतरराष्ट्रीय सिविल हेलीकॉप्टर सम्मेलन-2017 भी संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड राज्य के परिवहन मंत्री ‘सतपाल महराज’ ने किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन पवन हंस लिमिटेड द्वारा नई दिल्ली स्थित पवन हंस हेलीपोर्ट, रोहिणी में किया गया।
  • एयरो एक्सपो इंडिया (Aero Expo India) ने इस सम्मेलन की मेजबानी की।
  • इस अवसर पर पवन हंस मैगजीन द्वारा ‘एविएशन टुडे’ (Aviation Today) नामक पत्रिका के पहले संस्करण का अनावरण भी किया गया।
  • ध्यातव्य है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा वर्ष-2008 को ‘हेलीकॉप्टर वर्ष’ (The year of Helicopters) के रूप में मानने की घोषणा की गई थी।
  • ‘हेलीकॉप्टर के महत्व को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन, अग्निशमन क्रियाएं, पुलिस निगरानी तथा खोज एवं बचाव कार्य जैसे ऑपरेशनों में हेलीकॉप्टर के बहुआयामी भूमिका के सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता है।
  • इस सम्मेलन में हेलीकॉप्टर से जुड़ी टैक्सी सेवा तथा हवाई एंबुलेंस सेवा के विषय में चर्चा की गई। इसकी सहायता से पहाड़ी क्षेत्रों के कठिन इलाकों में स्थित धार्मिक तथा पर्यटक क्षेत्रों तक आम नागरिकों की पहुंच को आसान बनाया जा सकता है।
  • ध्यातव्य है कि 2-3 नवंबर, 2017 के मध्य द्वितीय एयरो एक्सपो इंडिया, 2017 का आयोजन आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली में किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173236
https://www.aeroexpoindia.com/
https://www.facebook.com/events/884021868425044/
https://www.aeroexpoindia.com/heli-expo-india