निर्भय क्रूज मिसाइल का पांचवा परीक्षण

India test fires Nirbhya Missile

प्रश्न-हाल ही में भारत द्वारा निर्मित निर्भय क्रूज मिसाइल का पांचवा परीक्षण कहां किया गया?
(a) जैसलमेर
(b) विशाखापत्तनम
(c) चांदीपुर
(d) लेह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 नवंबर, 2017 को लंबी दूरी की पहली भारत में विकसित सब सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का पांचवा परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर एकीकृत परिक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक के अनुसार यह परिक्षण सफल रहा।
  • डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘निर्भय’ मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
  • सतह से सतह मार करने वाले इस प्रक्षेपास्त्र की मारक क्षमता 1000 किमी. से अधिक है।
  • यह हवा, जमीन, समुद्री जहाज और पनडुब्बियों से वार करने में सक्षम है। इसकी अधिकतम गति 0.6 से 0.7 मैक (Mach) तक है।
  • लांच के समय इसका वजन 1500 किग्रा. था। इस मिसाइल की भार-वहन क्षमता 200-300 किग्रा. है।
  • पेड़ की ऊंचाई (ट्री टॉप) के बराबर उड़ने की क्षमता के कारण यह ‘ट्री टॉप’ मिसाइल के नाम से जानी जाती है।
  • इससे पूर्व वर्ष-2016 में इसका चौथा विकासात्मक परीक्षण विफल रहा था।
  • ज्ञातव्य है कि 12 मार्च, 2013 को निर्भय मिसाइल का पहला परीक्षण किया गया जो आंशिक रूप से सफल रहा क्योंकि पथभ्रष्ट होने से पूर्व मिसाइल 30 प्रतिशत तक लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी थी।
  • वर्ष 2014 को दूसरा परीक्षण किया गया जो सफल रहा तथा वर्ष 2015 में किया गया तीसरा विकासात्मक परीक्षण भी विफल रहा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173291
http://www.thehindu.com/news/national/indigenously-designed-nirbhay-missile-tested-from-odisha/article19996980.ece?homepage=true
http://www.thehindu.com/news/national/indias-indigenous-subsonic-cruise-missile-nirbhay-set-for-fifth-trial/article19987030.ece