हीरो इंडियन ओपन गोल्फ-2015

प्रश्न- हीरो इंडियन ओपन गोल्फ-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) अनिर्बान लाहिड़ी
(b) मिथुन पेरेरा
(c) एसएसपी चौरसिया
(d) शिव कपूर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट-2015 (Hero Indian Open-2015) का आयोजन 19 से 22 फरवरी, 2015 के बीच दिल्ली गोल्फ क्लब (DGC) द्वारा नई दिल्ली में किया गया।
  • अनिर्बान लाहिड़ी (स्कोर-277) भारत के ही एसएसपी चौरसिया को प्ले ऑफ में पीछे छोड़कर यह खिताब जीतने में सफल रहे।
  • लाहिड़ी ने मेबैंक मलेशियन ओपन (2015) के बाद इस सत्र (2015) के यूरोपियन टूर का यह दूसरा खिताब जीता है।
  • स्ट्रोक प्ले (Stroke Play) प्रारूप में खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के विजेता को 2,50,000 डॉलर की राशि प्रदान की गयी। प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 1.50 मिलियन डॉलर थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://heroindianopen.com/
http://www.europeantour.com/europeantour/season=2015/tournamentid=2015012/news/newsid=249811.html