दीमापुर

प्रश्न- वर्तमान में नागालैंड के राज्यपाल हैं:-
(a) टी.आर. जेलियांग
(b) पी.बी. आचार्य
(c) आशीष कुन्द्रा
(d) के. रोसैया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मार्च, 2015 को नागालैंड के दीमापुर में कथित बलात्कार के आरोपी को भीड़ द्वारा जेल से निकाल कर पीट-पीटकर मार दिया गया।
  • इस मामले के बाद नागालैंड के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में भारी तनाव पैदा हो गया।
  • इस आरोपी पर एक 20 वर्षीय नागा छात्रा के साथ बलात्कार का आरोप था।
  • आरोपी का नाम सैयद सरीफुद्दीन खान बताया गया है किन्तु उसके विषय में स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है।
  • इस घटना के बाद शहर में धारा-144 लागू कर दी गई थी।
  • राज्य में शांति बहाली हेतु दीमापुर एवं आस-पास के इलाके में 48 घंटों के लिए सोशल मीडिया तथा इंटरनेट एवं एसएमएस जैसी सुविधाओं पर रोक लगा दी गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/nagaland-lynching-consensual-sex-not-rape-dimapur-nagaland/1/423316.html
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Nagaland-blocks-internet-services-imposes-curfew-in-tense-Dimapur/articleshow/46497164.cms