हिमाचल प्रदेश का पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय

प्रश्न-हिमाचल प्रदेश में पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) ऊना
(b) किन्नौर
(c) सोलन
(d) मंडी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2018 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्य के पहले क्लस्टर विश्वविद्यालय के संबंध में प्रस्तुत विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया।
  • हिमाचल प्रदेश का यह पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय ‘मंडी’ में स्थापित किया जाएगा।
  • इस विश्वविद्यालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय होगा।
  • क्लस्टर विश्वविद्यालय में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है।
  • ज्ञातव्य है कि 22 मार्च, 2018 को क्लस्टर विश्वविद्यालय का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-otherstates/bill-passed-for-cluster-varsity/article23449137.ece
http://www.himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=1&ID=11538