उड़ान आरसीएस के तहत पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन प्रारंभ

प्रश्न-उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक)-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत किस नंबर के हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट हवाई अड्डे पर परिचालन 5 अप्रैल, 2018 को प्रारंभ हुआ?
(a) 18वें
(b) 19वें
(c) 20वें
(d) 21वें
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2018 को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक)-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट हवाई अड्डे पर परिचालन प्रारंभ हुआ।
  • इस योजना के तहत दिल्ली से पठानकोट तक की पहली उड़ान का शुभारंभ नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 3 से नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेष प्रभु ने किया।
  • एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एलायंस एयर ने एटीआर विमान के साथ दिल्ली-पठानकोट रूट पर परिचालन शुरू किया है।
  • इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल, 2017 को किया था।
  • इस योजना के तहत प्रथम उड़ान का संचालन एलायंस एयर द्वारा शिमला-दिल्ली रूट पर किया गया था।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ‘उड़ान’ की क्रियान्वयनकारी एजेंसी है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178431