हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना

प्रश्न-हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के विषय में विकल्प में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) 24 मई, 2018 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया।
(b) यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की गई है।
(c) योजनान्तर्गत राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना से छूटे घरों को एलपीजी गैस कनेक्शन तथा गैस चूल्हे के लिए प्रतिभूति राशि प्रदान करेगी।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2018 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ शुरू करने का निर्णय किया गया।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना से छूटे घरों को एलपीजी गैस कनेक्शनों तथा गैस चूल्हे के लिए प्रतिभूति राशि प्रदान करेगी।
  • इसी बैठक में मंत्रिमंडल द्वारा स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित कर स्थानीय युवाओं को आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु ‘मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, 2018’ की प्रारूप अधिसूचना को स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/shimla/hp-cabinet-nod-to-cms-swavlamban-yojna-draft/articleshow/64310911.cms