हरियाणा सरकार और इंडियन ऑयल के मध्य समझौता

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा सरकार और इंडियन ऑयल के बीच किस स्थान पर बायो मेथेनेशन प्लांट की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) हिसार
(b) पानीपत
(c) फरीदाबाद
(d) जींद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2018 को हरियाणा सरकार और इंडियन ऑयल के मध्य फरीदाबाद को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने के लिए फरीदाबाद में बायोमेथेनिशन प्लांट की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौता ज्ञापन पर इंडियन ऑयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम फरीदाबाद, ईकोग्रीन और एस्कॉन कंपनी ने हस्ताक्षर किए।
  • इस प्लांट में जैविक कूड़े से गैस और खाद बनाई जाएगी जिसका उपयोग मिड-डे-मील और पार्कों के लिए किया जाएगा।
  • यह प्लांट इंडियन ऑयल द्वारा 3 करोड़ रुपये (सीएसआर फंड) की लागत से निर्मित किया जाएगा जो मार्च, 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
  • प्लांट को 3 वर्ष तक परिचालित करने के बाद सही स्थिति में नगर निगम फरीदाबाद को सौंप दिया जाएगा।
  • इस बायो मेथेनेशन प्लांट से प्रतिदिन लगभग 18 सिलेंडर गैस बनेगी जिसे फरीदाबाद के 60 हजार स्कूली बच्चों हेतु मिड-डे-मील बनाने वाली एस्कॉन कंपनी को मुफ्त में सप्लाई की जाएगी।
  • इस प्लांट में प्रतिदिन 5 टन जैविक कूड़े से 3-4 टन कंपोस्ट खाद भी तैयार होगी जिसका उपयोग पार्कों में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/en/haryana-government-has-signed-a-memorandum-of-understanding-mou-with-the-indian-oil-corporation-0