नर्मदा नियंत्रण मंडल द्वारा सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में कितनी राशि की सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 5,425 करोड़ रुपये
(b) 5,785 करोड़ रुपये
(c) 5,993 करोड़ रुपये
(d) 6,205 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2018 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में 5993 करोड़ रुपये की सूक्ष्म उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।
  • स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं में 3019 करोड़ रुपये की नर्मदा-पार्वती लिंक और 2974 करोड़ रुपये की नर्मदा-काली सिंध लिंक परियोजना भी शामिल है।
  • नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में सीहोर जिले के 187 गांव के किसान लाभान्वित होंगे और तहसील आष्टा, शाजापुर और इच्छावर की 1 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
  • नर्मदा-कालीसिंध लिंक परियोजना में सीहोर जिले के 13, शाजापुर जिले के 10 और देवास जिले के 168 गांवों को मिलाकर कुल 191 गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
  • इन सूक्ष्म उद्धहन सिंचाई परियोजनाओं में समस्त जलापूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी।
  • प्रत्येक ढाई चक पर किसानों को सिंचाई हेतु जल उपलब्ध होगा।

संबंधित लिंक
http://www.socialmediamp.com/?p=44243
http://www.univarta.com/story/States/news/1208470.html