हरियाणा में आईसीसीसी का उद्घाटन

Haryana CM inaugurates Integrated Command and Control Centre
प्रश्न-7 दिसंबर, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस शहर में निर्मित महत्वाकांक्षी एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) का उद्घाटन किया?
(a) अम्बाला
(b) फरीदाबाद
(c) गुरुग्राम
(d) सिरसा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 दिसंबर, 2019 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम (पूर्व में गुड़गांव) में निर्मित महत्वाकांक्षी एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC-Integrated Command and Control Centre) का उद्घाटन किया।
  • इसका उद्देश्य लोगों को बहुमुखी ऑनलाइन स्मार्ट सेवाएं प्रदान करना है।
  • इसकी निर्माण लागत राशि 38 करोड़ रुपये है।
  • एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र को स्मार्ट सिटी अनुप्रयोगों से संबंधित ऑनलाइन डेटा के लिए नोडल बिंदु के रूप में काम करने हेतु डिजाइन किया गया है।
  • इन सेवाओं में सीसीटीवी-आधारित सार्वजनिक सुरक्षा और अनुकूलित यातायात प्रबंधन प्रणाली, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, जल आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली, प्रदूषण निगरानी, संपत्तिकर प्रबंधन प्रणाली और संपत्ति प्रबंधन प्रणाली शामिल है।
  • मौजूदा समय में शहर के 160 सरकारी भवन और पुलिस स्टेशन इस नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
  • सभी नागरिक सेवाओं को एक मंच पर लाने के लिए आईसीसीसी हेतु एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा 358 ट्रैफिक चौराहों पर 1200 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना है, वर्तमान में 250 सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/News?title=Haryana-CM-inaugurates-Integrated-Command-and-Control-Centre&id=375788

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/khattar-inaugurates-integrated-command-and-control-centre-in-gurgaon-119120701069_1.html