7 एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना

Govt approved setting up of 7 FM transmitters to strengthen coverage along Indo-Nepal border
प्रश्न-6 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा लोक सभा में प्रदत्त जानकारी के अनुसार किस, स्थान पर 7 एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने हेतु मंजूरी प्रदान कर दी है।
(a) भारत-पाक सीमा
(b) भारत-अफगान सीमा
(c) भारत-बांग्लादेश सीमा
(d) भारत-नेपाल सीमा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोक सभा में जानकारी प्रदान की कि सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के परिसर में भारत-नेपाल सीमा पर 7 एफएम ट्रांसमीटर स्थापित करने हेतु मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • इसका उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर एफएम कवरेज को मजबूत बनाना है।
  • यह एफएम ट्रांसमीटर बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे।
  • इन 7 एफएम ट्रांसमीटर में 3 बिहार में बथनाहा (अररिया), नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण) और सीतामढ़ी तथा उत्तर प्रदेश में 3 गडानिया (लखीमपुर खीरी), नानपारा (बहराइच) एवं महाराजगंज और 1 उत्तराखंड के चंपावत में स्थापित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=375710

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/govt-approves-7-projects-to-strengthen-fm-coverage-along-indo-119120600704_1.html