हरियाणा का जीएसटी संग्रह में शानदार प्रदर्शन

प्रश्न-भारत का कौन-सा राज्य जीएसटी के अंतर्गत प्रति व्यक्ति राजस्व संग्रह में प्रथम और ई-वे बिलों के जेनरेटर (उत्पादन) में चौथे स्थान पर है?
(a) कर्नाटक
(b) नई दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2018 को हरियाणा सरकार द्वारा दी गई सूचनाओं के अनुसार, हरियाणा जीएसटी के अंतर्गत प्रतिव्यक्ति राजस्व संग्रह में प्रथम और ई-वे बिल (इलेक्ट्रॉनिक बिल) उत्पादन में चौथे स्थान पर है।
  • हरियाणा में 82.22 प्रतिशत कर का आधार बढ़ा है और राजस्व संग्रह में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • हरियाणा में जीएसटी लागू होने के पूर्व वैट, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर के तहत पंजीकृत फर्मों की संख्या 2.25 लाख थी, जो अब बढ़कर 4.10 लाख हो गई है।
  • वर्ष 2017-18 में जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद मार्च, 2018 तक औसत राजस्व 1,505.93 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2018-19 के प्रथम तीन माह अर्थात मार्च-जून तक 19.85 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से बढ़कर 1,804.96 करोड़ रुपये हो गया।
  • 1 अप्रैल, 2018 से 30 जून, 2018 तक हरियाणा में करीब 1.12 करोड़ ई-वे बिल तैयार किए गए थे, जो पूरे देश का चौथा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
  • अप्रैल-मई, 2018 में उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग के अधिकारियों ने 1.10 लाख ई-वे बिलों की जांच की जिसमें अनियमितताओं के 3,358 मामलों का पता चला और उनसे 21.37 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में एकत्रित किए गए।

संबंधित लिंक…
http://prharyana.gov.in/hi/node/27869
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/haryana-top-state-in-per-capita-revenue-collection-under-gst/articleshow/64953709.cms