स्विस बैंक : भारतीयों की जमा राशि में रिकॉर्ड स्तर तक गिरावट

India slips to 88th position in money parked with Swiss banks

प्रश्न-स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) द्वारा हालिया आंकड़ों के अनुसार स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा भारतीयों की धनराशि (काला धन) घटकर हो गया है-
(a) लगभग 4500 करोड़ रुपये
(b) लगभग 4400 करोड़ रुपये
(c) लगभग 4300 करोड़ रुपये
(d) लगभग 4200 करोड़ रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2017 को स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ‘स्विस नेशनल बैंक’ ने स्विट्जरलैंड में विदेशियों द्वारा जमा राशि के देशवार आंकड़े सार्वजनिक किए।
  • आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में भारतीयों द्वारा जमा राशि रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर आ गई है।
  • भारत 676 स्विस फ्रैंक्स (लगभग 4500 करोड़ रुपये) के साथ 88वें स्थान पर है। जबकि ब्रिटेन इस सूची में पहले स्थान पर है।
  • भारतीयों द्वारा रखा गया धन विदेशी ग्राहकों के स्विस बैंकों में रखे कोष का केवल 0.04 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 0.08 प्रतिशत की तुलना में आधा है।
  • भारत 2015 में 75वें स्थान जबकि इससे पूर्व वर्ष में यह 61वें स्थान पर था।
  • वर्ष 2007 तक भारत स्विस बैंकों में विदेशियों के जमा धन के मामले में शीर्ष 50 देशों में शामिल था।
  • वर्ष 2004 में भारत भारत की उच्चतम रैंकिंग 37वीं थी।
  • काले धन के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच एसएनबी की घोषणानुसार स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा राशि सिंगापुर तथा हांगकांग के बैंकों में जमा राशि की तुलना में काफी कम है।
  • वर्ष 2016 में विदेशी ग्राहकों द्वारा स्विस बैंकों में जमा धन मामूली रूप से बढ़कर 1420 अरब स्विस फ्रैंक थी।
  • 359 अरब स्विस फ्रैंक (कुल जमाराशि का 25 प्रतिशत) के साथ ब्रिटेन सूची में शीर्षस्थ है।
  • अमेरिका 177 अरब स्विस फ्रैंक (कुल जमाराशि का 14 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर है।
  • ब्रिटेन एवं अमेरिका के अलावा अन्य किसी देश की हिस्सेदारी दहाई अंक में नहीं है।
  • शीर्षस्थ दस देशों में शामिल देश हैं- वेस्टइंडीज, फ्रांस, बहामास, जर्मनी, गुएर्नसे, जर्सी, हांगकांग तथा लक्जमबर्ग।
  • 1.4 अरब स्विस फ्रैंक के साथ पाकिस्तान स्विस बैंकों में जमा रकम के हिसाब से 71वें स्थान पर है।
  • ब्रिक्स देशों में रूस 19वें स्थान (15.6 अरब स्विस फ्रैंक), चीन 25वें स्थान (9.6 अरब स्विस फ्रैंक), ब्राजील 52वें स्थान पर (2.7 अरब स्विस फ्रैंक) तथा द. अफ्रीका 61वें स्थान (2.2 अरब स्विस फ्रैंक) पर है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/indian-black-money-swiss-banks-88th-position-corruption-india/1/992635.html
http://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/money-in-swiss-banks-india-slips-to-88th-place-uk-on-top/articleshow/59409797.cms
http://www.ndtv.com/india-news/money-in-swiss-banks-india-slips-to-88th-place-uk-on-top-1719537
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/money-parked-by-indians-in-swiss-banks-halves-to-4500-cr-in-2016/article9742081.ece