अलग कृषि बजट पेश करने वाला देश का पहला राज्य

Telangana to have separate agriculture budget from next year

प्रश्न-किस राज्य ने वर्ष 2018 के लिए अलग से कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है?
(a) हरियाणा
(b) तेलंगाना
(c) गोवा
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2017 को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सरकार ने पर्याप्त धन जुटाने के लिए वर्ष 2018 से अलग कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है।
  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर गांवों से राज्य स्तर तक किसानों को व्यवस्थित करने के लिए किसान संघों का गठन करने का निर्देश दिया।
  • तेलंगाना के किसानों को खेती के आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों से प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उत्पादकता में वृद्धि हो सके।

संबंधित लिंक
http://www.india.com/news/agencies/telangana-to-have-separate-agriculture-budget-from-next-year-2287594/
http://www.news18.com/news/india/telangana-to-have-separate-agriculture-budget-from-next-year-1449153.html
http://www.en.etemaaddaily.com/world/hyderabad/separate-budget-for-agriculture-in-telangana-state-from-2018-kcr:31219