स्विफ्ट मानदंडों का उल्लंघन

RBI slaps Rs 2 cr penalty on PNB for violating SWIFT norms

प्रश्न-बैंकिंग के संदर्भ में SWIFT (स्विफ्ट) का पूर्ण रूप है-
(a) सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन
(b) सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरैक्टिंग फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी
(c) सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरनेट फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 मार्च, 2019 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ऊपर RBI के द्वारा, ‘स्विफ्ट मानदंडों’ के उल्लंघन हेतु जुर्माना आरोपित किए जाने की उद्घोषणा की।
  • यह जुर्माना दो करोड़ रुपये का है।
  • RBI की हालिया कार्यवाहियां
  • ध्यातव्य है कि PNB पर दंडात्मक कार्यवाही से पूर्व इसी साल के दौरान RBI ने विभिन्न निर्देशों के समयबद्ध क्रियान्वयन तथा स्विफ्ट परिचालन को मजबूत करने में विफल रहने वाले 36 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों पर 71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
  • जिन प्रमुख बैंकों पर जुर्माना लगाया था उनमें SBI, ICICI बैंक, HSBC, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिटी बैंक, केनरा बैक और यस बैंक शामिल हैं। हालांकि इस सूची में PNB का नाम नहीं था।
  • स्विफ्ट (SWIFT)
  • स्विफ्ट वैश्विक स्तर पर वित्तीय संस्थाओं का आपसी नेटवर्क है।
  • इसका पूर्ण रूप है- सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन।
  • स्विफ्ट चैनल के माध्यम से सुरक्षित तरीके से वित्तीय लेन-देन संबंधी संदेशों का आदान-प्रदान होता है।
  • इसके तहत कूट संदेश भेजे जाते हैं तथा उसे केवल वही पढ़ सकता है, जो अधिकृत हो तथा जिसके पास कोड हो।
  • वर्ष 2018 में PNB में हुए घोटाले में इसी स्विफ्ट कोड तक अनाधिकृत पहुंच का अवैध लाभ उठाया गया था।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/rbi-slaps-rs-2-cr-penalty-on-pnb-for-violating-swift-norms-3703431.html?classic=true

https://www.hindustantimes.com/india-news/rbi-slaps-rs-2-cr-penalty-on-pnb-for-violating-swift-norms/story-ciyWA05qb7mm6VCj7wkALP.html