सूत (Yarn) बैंक की स्थापना

Yarn bank set up to help weavers in crisis

प्रश्न-हाल ही में सूत (Yarn) बैंक की स्थापना की गई है-
(a) बंगलुरू में
(b) हैदराबाद में
(c) विशाखापत्तनम में
(d) चेन्नई में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में कर्नाटक के बुनकरों के हितार्थ बंगलुरू में एक ‘सूत (Yarn) बैंक’ की स्थपना की गई।
  • यह बैंक दक्षिणी कर्नाटक के बुनकरों को यार्न की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।
  • यह बुनकरों को मुक्त बाजार में मूल्य वृद्धि और बिचौलियों के खतरों से अक्षुण्ण रखेगा।
  • बैंक की स्थापना ‘मैसूर पावरलूम सिल्क मैन्युफैक्चरर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी’ के परिसर में की गई है।
  • बैंक, केंद्र की सहायता (Aid) से चंदाधारक बुनकरों को शुद्ध रेशम यार्न और जरी की आपूर्ति करेगा।
  • वर्तमान में बुनकरों हेतु उपरोक्त कच्चा माल का स्रोत स्थानीय एजेंट और थोक विक्रेता हैं।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.deccanherald.com/city/bengaluru-infrastructure/yarn-bank-set-up-to-help-weavers-in-crisis-724963.html

https://www.deccanherald.com/content/664122/state-get-yarn-bank-soon.html