स्वास्थ्य योजना-आरोग्य कर्नाटक (स्वस्थ कर्नाटक)

प्रश्न-स्वास्थ्य योजना ‘आरोग्य कर्नाटक’ (स्वस्थ कर्नाटक) के तहत कर्नाटक सरकार एपीएल परिवारों को उपचार लागत का लगभग कितना प्रतिशत हिस्सा प्रदान करेगी?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में गरीबी रेखा (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) परिवारों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक उपचार प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य योजना ‘आरोग्य कर्नाटक’ (स्वस्थ कर्नाटक) का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी बीपीएल परिवारों के व्यक्ति सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे।
  • एपीएल परिवारों के लिए राज्य सरकार उपचार लागत का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करेगी।
  • कर्नाटक सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) की पेशकश हेतु इस प्रकार की योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।
  • पहले चरण में यह योजना 10 अस्पतालों में कार्यान्वित होगी।
  • अगले चरण में यह जून के अंत तक 33 प्रमुख और जिला स्तर के अस्पतालों में शुरू की जाएगी।
  • अनुमानतः राज्य में 1.43 करोड़ परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों के इलाज हेतु एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया है, जो कि आधार कार्ड से लिंक्ड है।

संबंधित लिंक
https://www.thenewsminute.com/article/k-taka-launches-health-scheme-affordable-treatment-benefit-14-cr-households-77324
http://www.newindianexpress.com/states/karnataka/2018/mar/03/chief-minister-siddaramaiah-launched-states-universal-health-coverage-scheme-1781336.html