नमस्ते शैलोम

प्रश्न-भारत-इस्राइल संबंधों पर लिखित पत्रिका ‘नमस्ते शैलोम’ के संपादक हैं-
(a) अरुण शौरी
(b) तरुण विजय
(c) दीनानाथ सिंह
(d) आर.के.सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मार्च, 2018 को केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत-इस्राइल संबंधों पर लिखी गई पत्रिका ‘नमस्ते शैलोम’ के सोशल मीडिया लांच में भाग लिया।
  • इसका शुभारंभ उन्होंने किया।
  • इस पत्रिका के संपादक पूर्व सांसद तरुण विजय हैं।
  • इस अवसर पर भारत में इस्राइल के राजदूत डैनियल कारमोन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  • 7 मार्च, 2018 को मिजोरम में इस्राइल के सहयोग से स्थापित एक खाद्य प्रसंस्करण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
  • इस केंद्र की स्थापना लागत राशि 8-10 करोड़ रुपये है।
  • यह केंद्र मुख्यतः खट्टे फल के प्रसंस्करण हेतु स्थापित किया गया है।
  • यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में इस्राइल के सहयोग से स्थापित ऐसा पहला केंद्र है।
  • यह केंद्र कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, इस्राइल सरकार और मिजोरम की राज्य सरकार के त्रिपक्षीय सहयोग के माध्यम से स्थापित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1522425
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176930