आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018

प्रश्न-पहले आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) ब्रिटेन
(d) ईरान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • पहला आईबीएसएफ विश्व स्नूकर टीम कप, 2018 दोहा, कतर में संपन्न। (24 फरवरी, 2018 -2 मार्च, 2018)
  • इस प्रतियोगिता का खिताब भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर जीता।
  • प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में भारतीय जोड़ी पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा ने पाकिस्तानी जोड़ी बाबर मसीह और मोहम्मद आसिफ को 3-2 से पराजित किया।
  • पंकज आडवाणी द्वारा विजित यह 19वां विश्व खिताब है।
  • विजेता टीम को 15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।

संबंधित लिंक
http://www.ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&id=756:india-wins-inaugural-world-snooker-team-cup&Itemid=182
http://indianexpress.com/article/sports/sport-others/india-vs-pakistan-snooker-team-world-cup-final-pankaj-advani-manan-chandra-5084622/
http://ibsf.info/turnieje/2018/dtc/en/dmsm_2018_wygrani.php