स्वादिष्ट चना वितरण योजना

swadisht chana vitran yojana
प्रश्न-23 अगस्त, 2019 को किस राज्य में अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति हेतु ‘स्वादिष्ट चना वितरण योजना’ शुरू की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 23 अगस्त, 2019 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का शुभारंभ किया।
  • यह योजना राज्य के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति हेतु शुरू की गई है।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश   के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों की उचित मूल्य की दुकानों से चने का वितरण किया जाएगा।
  • इस योजनान्तर्गत राज्य के सभी 85 अनुसूचित विकास खंडों और माडा क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 2 किग्रा. चना 5 रुपये प्रति किलो की दर से प्रदान किया जाएगा।
  • चना वितरण पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 202 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://asiannewsservice.in/en/chhattisgarh/chief-minister-inaugurated-swadisht-chana-vitaran-yojana-in-state/