स्वतंत्र निदेशकों का डाटा बैंक

Independent Director’s Databank
प्रश्न-2 दिसंबर, 2019 को कॉर्पोरेट मंत्रालय ने कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत बनाए जाने वाले नियमों के मद्देनजर नई दिल्ली में स्वतंत्र निदेशकों का डाटा बैंक शुरू किया। इस डाटा बैंक के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इसका उद्देश्य कंपनी अधिनियम के तहत स्वतंत्र निदेशकों के कामकाज को मजबूत बनाना है।
(b) इस डाटा बैंक से मौजूदा स्वतंत्र निदेशकों तथा स्वतंत्र निदेशक बनने के आकांक्षियों को पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।
(c) यह डाटा बैंक पोर्टल राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है।
(d) इसके माध्यम से वे कंपनियां भी अपना पंजीकरण करा सकती हैं, जो सही कौशल निपुण व्यक्तियों को चुनने और उनसे जुड़ने की इच्छुक हैं।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों तथा उसके अंतर्गत बनाए जाने वाले नियमों के मद्देनजर नई दिल्ली में स्वतंत्र निदेशकों का डाटा बैंक शुरू किया गया।
  • इसका उद्देश्य कंपनी अधिनियम के तहत स्वतंत्र निदेशकों के कामकाज को मजबूत बनाना है
  • यह डाटा बैंक www.mca.gov.in या www.independent-directorsdatabank.in पर उपलब्ध है।
  • इस डाटा बैंक से मौजूदा स्वतंत्र निदेशकों तथा स्वतंत्र निदेशक बनने के आकांक्षियों को पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • इसके माध्यम से वे कंपनियां भी अपना पंजीकरण करा सकती हैं, जो सही कौशल निपुण व्यक्तियों को चुनने और उनसे जुड़ने की इच्छुक हैं, जिससे व्यक्तियों को स्वतंत्र निदेशकों के रूप में नियुक्त किया जा सके।
  • यह डाटा बैंक पोर्टल भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान द्वारा विकसित किया गया है।
  • इसके तहत विभिन्न विषयों पर ई-लर्निंग पाठ्यक्रम को एक विस्तृत श्रेणी उपलब्ध होगी।
  • पाठ्यक्रम में कंपनी अधिनियम, प्रतिभूति नियम, बुनियादी लेखा इत्यादि शामिल हैं।
  • अधिसूचित नियमों के अनुसार, सभी मौजूदा स्वतंत्र निदेशको को 1 दिसंबर, 2019 से तीन महीने के भीतर डाटा बैंक  में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
  • उनके लिए कोशल मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन परीक्षण करना भी आवश्यक है, जो मार्च, 2020 से शुरू होगा।
  • इस अवसर पर प्रमुख उद्देश्यों, व्यक्ति या कॉर्पोरेट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया तथा पोर्टल पर उपलब्ध ज्ञान संसाधन के विषय में ‘इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स’ डाटाबैंक-हैडबुक’ नामक प्रकाशन का भी विमोचन हुआ।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=195291

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/government-launches-independent-directors-databank/articleshow/72336258.cms?from=mdr