बैलोन डी’ ओर, 2019

प्रश्न-दिसंबर, 2019 में किसे फुटबॉल के प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘बैलोन डी’ ओर’ से पुरुस्कृत किया गया?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) लुका मोड्रिक
(d) नेमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को पेरिस में आयोजित समारोह में बैलोन डी’ओर, 2019 (BallonD’or) अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को प्रदान किया गया।
  • लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठीं बार यह पुरस्कार जीता है।
  • वह इस पुररस्कार को सर्वाधिक बार जीतने वाले विश्व के पहले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं।
  • पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 बार यह पुरस्कार जीता है।
  • महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रदत फेमिनिन बैलोन डी’ ओर अवॉर्ड संयुक्त राज्य अमेरिका की मेगन रैपिनो को प्रदान किया गया।
  • मेगन ने दूसरी बार यह अवॉर्ड जीता है।
  • मेगन ने इस वर्ष फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल और गोल्डन बूट का अवॉर्ड जीता था।
  • उल्लेखनीय है कि यह वार्षिक पुरस्कार फ्रेंच साप्ताहित पत्रिका फ्रांस ‘फुटबॉल’ द्वारा प्रदान किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.givemesport.com/1527564-barcelonas-lionel-messi-is-the-subject-of-viral-video-after-sixth-ballon-dor-win

https://www.getfootballnewsfrance.com/

https://www.goal.com/en-in/news/when-are-the-ballon-dor-fifas-the-best-award-ceremonies/1xjt88cswztb61drck7po5ligp