स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, 2018

प्रश्न-‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018’ के सॉफ्टवेयर संस्करण का समापन समारोह कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, 2018 के सॉफ्टवेयर संस्करण का भव्य समापन समारोह देशभर के 28 विभिन्न नोडल केंद्रों पर एक साथ 30 और 31 मार्च, 2018 को आयोजित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2017 को पुणे में शुरू किए गए ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018’ का समापन चेन्नई में किया जाएगा।
  • केंद्रीय संचार मंत्रालय का दूर-संचार विभाग इस पहल में ‘प्रमुख साझेदार’ है।
  • इस पहल से छात्रों की रचनात्मकता और विशेषज्ञता को प्रोत्साहन मिला है।
  • इससे ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया’ अभियान को ऊर्जावान बनाने के अलावा प्रशासन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार तथा देश की चुनौतीपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिए नागरिकों को अभिनय अवसर उपलब्ध हुए हैं।
  • स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के तत्वावधान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और आई4सी, MYGOV, पर्सिस्टेंट सिस्टम तथा रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
  • 27 केंद्रीय मंत्रालय और विभाग तथा 17 राज्य सरकारें इस भव्य पहल में शामिल हो रही हैं।
  • इसके दो उप-संस्करण-सॉफ्टवेयर संस्करण और हार्डवेयर संस्करण शामिल हैं।
  • सॉफ्टवेयर संस्करण 36 घंटे की सॉफ्टवेयर विकसित करने की प्रतियोगिता है जो 30 और 31 मार्च, 2018 को आयोजित की जाएगी।
  • हार्डवेयर संस्करण में हार्डवेयर समाधान विकसित करना शामिल है, जो इस वर्ष बाद में आयोजित होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=177756
https://innovate.mygov.in/sih2018-about_us/