‘स्माइल मशाल ज्योति’ आशीर्वाद कार्यक्रम

Smile Torch Jcyothi Blessing Program
प्रश्न-स्माइल ट्रेन एक अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ संस्था है जिसकी स्थापना ब्रायन मुलानी और चार्ल्स बैंग ने संयुक्त रूप से किस वर्ष की थी?
(a) 1995
(b) 1997
(c) 1998
(d) 1999
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 जुलाई, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ में ‘स्माइल मशाल ज्योति’ अशीर्वाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने स्माइल मशाल ज्येाति’ प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम के पश्चात गुब्बारे उड़ाकर ‘स्माइल मशाल ज्योति’ को रवाना किया।
  • ‘स्माइल मशाल ज्योति’ कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य स्वयंसेवी संस्था ‘स्माइल ट्रेन’ द्वारा किया जा रहा है।
  • यह संस्था पूरे विश्व में जन्मजात विकृत होंठ और तालू के मरीजों का निःशुल्क उपचार कराती है।
  • इस समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने तथा गतिशीलता लाने हेतु यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
  • स्माइल ट्रेन अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1999 में ब्रायन मुलानी और चार्ल्स बैंग ने संयुक्त रूप से की थी।
  • वाराणसी से शुरू हुई ‘स्माइल मशाल ज्योति’ पूरी देश का भ्रमण करेगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्माइल ट्रेन में उल्लेखनीय योगदान हेतु कई डॉक्टरों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
  • मुख्यमंत्री ने के.जी. एम.यू. के डॉ. ए.के. सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमेाचन किया। इस पुस्तक में जन्मजात विकृति होंठ और तालू की समस्या से ग्रस्त बच्चों की देखभाल के संबंध में बनाया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/files/5d2c97b0-eaa8-4163-a05f-2e670af72573.pdf