स्टॉक एक्सचेंजों को कमोडिटी इंडेक्स पर वायदा पेश करने की अनुमति

प्रश्न-हाल ही में किस संस्था ने स्टॉक एक्सचेंजों को वस्तु सूचकांक पर वायदा पेश करने की अनुमति दी?
(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) आईआरडीए
(d) आईएमएफ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में (18 जून, 2019) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कमोडिटी डेरीवेटिव्स सेगमेंट (सीडीएस) के साथ स्टॉक एक्सचेंजों को वस्तु (कमोडिटी) सूचकांकों पर वायदा पेश करने की अनुमति दी।
  • इससे कमोडिटी एक्सचेंजों में म्युचुअल फंड और संस्थागत भागीदारी की सुविधा बढ़ेगी।
  • स्टॉक एक्सचेंजों को ऐसे अनुबंध शुरू करने से पूर्व सेबी से अनुमति प्राप्त करनी पड़ेगी।
  • सेबी से अनुमति प्राप्त करने हेतु उन्हें कम-से-कम पिछले 3 वर्षों के लिए बनाए गए सूचकांक का डेटा जमा करना होगा।
  • साथ ही मासिक अस्थिरता, महीने के लिए रोल-ओवर उपज और मासिक रिटर्न का डेटा भी जमा करना होगा।
  • घटक वायदा अनुबंध कम-से-कम पिछले 12 महीनों से अस्तित्व में होना चाहिए और इस दौरान कम-से-कम 90 प्रतिशत व्यापारिक दिनों में कारोबार करना चाहिए।
  • साथ ही इस दौरान औसत दैनिक कारोबार कृषि और संबंधित वस्तुओं के लिए कम-से-कम 75 करोड़ रु. और अन्य सभी वस्तुओं के लिए 500 करोड़ रु. होना चाहिए।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/sebi-allows-stock-exchanges-to-introduce-futures-on-commodity-indices/article28065702.ece