स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का आयोजन

प्रश्न-मध्य प्रदेश में ‘आर्डिनरी पीपुल-एक्स्ट्रा आर्डिनरी ड्रीम्स’ की टैगलाइन पर स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का आयोजन कहां किया गया?
(a) इंदौर में
(b) भोपाल में
(c) जबलपुर में
(d) ग्वालियर में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया।
  • इस कॉन्क्लेव की टैग लाइन ‘ऑर्डिनरी पीपुल-एक्स्ट्रा आर्डिनरी ड्रीम्स’ है।
  • इसमें देश के सफल और प्रतिष्ठित स्टार्ट-अप उद्यमियों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
  • इस कॉन्क्लेव में कंपनियों के संस्थापकों के साथ-साथ इंवेस्टर्स, वेंचर केपीटिलिस्ट्स और नीति निर्माताओं ने भागीदारी की।
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को स्टार्ट-अप के लिए बगैर ब्याज के 10 लाख रुपये तक का लोन और सीड कैपिटल उपलब्ध कराने की घोषणा की।
  • इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने भोपाल मेट्रो परियोजना के कार्यालय का लोकार्पण और 800 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://twitter.com/i/moments/983310705972531202
https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/the-goal-of-making-madhya-pradesh-a-startup-hub-policy-commission-ceo-amit-0733390.html