विश्व हृदय दिवस

World Heart Day 2018

प्रश्न-‘विश्व हृदय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 28 सितंबर
(b) 26 सितंबर
(c) 30 सितंबर
(d) 29 सितंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 सितंबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व हृदय दिवस’ (World Heart Day) मनाया गया।
  • यह दिवस कार्डियो वास्कुलर रोग (CVD) के जोखिम को कम करने के लिए निवारक उपायों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है।
  • कार्डियो वास्कुलर रोग हृदय और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाले विकारों का समूह है, जो कि फेफड़े, मस्तिष्क, गुर्दे और शरीर के अन्य भागों में रक्त की आपूर्ति करते हैं।
  • W.H.O. का लक्ष्य वर्ष 2025 तक गैर-संक्रमणीय रोगों (NCD) के कारण समय पूर्व होने वाली मृत्यु को 25 प्रतिशत तक कम करना है, जिसमें CVD का हिस्सा सबसे अधिक है।

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30445/Vikram+Misri+appointed+as+the+next+Ambassador+of+lndia+to+the+Peoples+Republic+of+China
https://www.business-standard.com/article/news-ani/vikram-misri-appointed-india-s-ambassador-to-china-118092801250_1.html