स्टार्ट-अप इंडिया शिखर सम्मेलन

2-day 'Start-Up India Summit' begins in Abu Dhabi

प्रश्न-23-24 मई, 2017 को किस स्थल पर स्टार्ट-अप इंडिया शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?
(a) कुवैत
(b) अबूधाबी
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23-24 मई, 2017 तक स्टार्ट-अप इंडिया शिखर सम्मेलन अबूधाबी, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हुआ।
  • संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाने वाला यह पहला स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन है।
  • इसका आयोजन भारतीय वाणिज्य दूतावास, दुबई और भारतीय दूतावास, अबूधाबी द्वारा आई स्पिरिट (iSPIRIT) जो कि एक गैर लाभकारी थिंक टैंक है, की साझेदारी और टीआईई (TiE) दुबई के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच सहयोग, विनिमय विचारों, शिक्षाविदों, निवेशकों, उद्योगों के बीच संवाद स्थापित करना तथा प्रारंभिक पारिस्थितिक तंत्र के लिए साझा मंच प्रदान करना था।
  • भारत की 17 स्टार्ट-अप कंपनियों ने इसमें भागीदारी की।
  • ध्यातव्य है कि भारत वैश्विक स्तर पर तकनीकी नवाचार में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र है।
  • वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी हैं।
  • हाल ही में विपुल ने दुबई के नए भारतीय वाणिज्य दूत के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/2-day-start-up-india-summit-begins-in-abu-dhabi-today-117052300314_1.html
http://startup2day.in/story-fullview/1st-start-up-india-2-day-summit-in-abu-dhabi-from-today
http://indiablooms.com/ibns_new/news-details/N/31400/two-day-startup-india-summit-begins-in-uae.html