देश का पहला वैमानिकीय परीक्षण क्षेत्र (ATR) राष्ट्र को समर्पित

Defence Minister Arun Jaitley dedicates Aeronautical Test range to The Nation

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहां पर निर्मित देश के पहले वैमानिकीय परीक्षण क्षेत्र (ATR) को राष्ट्र का समर्पित किया?
(a) वारांगल
(b) चित्रदुर्ग
(c) चांदीपुर
(d) कोरवा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2017 को केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने चित्रदुर्ग, कर्नाटक् में निर्मित देश के पहले वैमानिकीय परीक्षण क्षेत्र (Aeronautical Test Range) को राष्ट्र को समर्पित किया है।
  • इसका विकास रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) ने किया।
  • यह देश में अपनी तरह का पहला परीक्षण क्षेत्र है जहां पर स्वदेशी मानव रहित व मानवयुक्त विमानों का उड़ान परीक्षण किया जाएगा।
  • जिसमें हल्का लड़ाकू विमान (Light Combat Aircraft) का नौसैन्य और प्रशिक्षण संस्करण (Naval and Trainer Version), मानवरहित वायुयान-रूस्तम-I और रुस्तम-II (तापस), पूर्व हवाई चेतावनी नियंत्रण (Airborne Early Warning and Control System: A-EWsC), हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियार, पैराशूट और एरोस्टेट आदि शामिल है।
  • इस बाह्य परीक्षण और मूल्यांकन सुविधा अर्थात एटीआर को एरोनॉटिकल डेवलपमेंट स्टाब्लिशमेंट (ADE) द्वारा स्थापित किया गया।
  • एडीई रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की प्रमुख प्रयोगशालाओं में से एक है।
  • 4029 एकड़ में फैले और 28 किमी. परिधि के इस परीक्षण क्षेत्र में 2 किमी. रनवे की परिकल्पना की गई है जिसमें अन्य ट्रैकिंग और नियंत्रण उपकरण शामिल हैं इस क्षेत्र को रेल लिंक सुविधा से जोड़ने की योजना बनाई गई है।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=62217
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162208
https://twitter.com/arunjaitley/status/868793323741368320