दक्षिण-पूर्व एशिया में एप्पल का पहला स्टोर

Apple’s first store in Southeast Asia

प्रश्न-हाल ही में प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल द्वारा किस दक्षिण पूर्व एशियाई देश में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ किया गया है?
(a) फिलीपींस
(b) वियतनाम
(c) सिंगापुर
(d) म्यांमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई, 2017 को प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल द्वारा दक्षिण-पूर्व एशियाई देश सिंगापुर में अपने स्टोर का शुभारंभ किया गया।
  • यह दक्षिण-पूर्व एशिया में एप्पल द्वारा खोला गया पहला स्टोर है।
  • उल्लेखनीय है कि कैलिफोर्निया, अमेरिका में एप्पल का मुख्यालय स्थित है।
  • वर्तमान समय में सिंगापुर के अलावा एशिया में हांगकांग, चीन और जापान में एप्पल के स्टोर हैं।
  • ध्यातव्य है कि संपूर्ण विश्व में वर्तमान में एप्पल के लगभग 500 स्टोर स्थापित हैं।

संबंधित लिंक
https://www.apple.com/newsroom/2017/05/apple-orchard-road-opens-in-singapore/
http://www.thehindubusinessline.com/info-tech/apple-opens-first-official-store-in-southeast-asia/article9714073.ece