स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-7 दिसंबर, 2018 को ‘स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मेलन, 2018’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(c) गोवा
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2018 को ‘स्टार्टअप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मेलन’ (Startup India Venture Capital Summit), 2018 का आयोजन गोवा में किया गया।
  • इस वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIIP) एवं गोवा सरकार द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) है-भारत में नवाचार के लिए वैश्विक पूंजी जुटाना है’।‘Mobilizing Global Capital for Innovation India’।
  • इस सम्मेलन में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

[विवेक कुमार त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1554857