स्टार्टअप्स इनक्यूबेटर ‘टी-हब’ द्वारा ‘ट्रेसल’ (Trestle) प्रोग्राम लांच

प्रश्न-स्टार्टअप्स के क्षेत्र में ‘इनक्यूबेटर’ की तुलना की जा सकती है-
(a) पोल्ट्री बिजनेस में अंडा सेने वाली मशीन (इनक्यूबेटर) से
(b) डेरी के क्षेत्र में मवेशिया से दूध निकालने वाली मशीन से
(c) सेरीकल्चर (रेशमोत्पादन) में रेशम के कीड़े से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2019 को हैदराबाद स्थित भारत की सबसे बड़ी स्टार्टअप्स इनक्यूबेटर ‘टी-हब’ ने ‘ट्रेसल’ (Trestle) प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की।
  • ध्यातव्य है कि ‘टी-हब’ तेलंगाना सरकार की एक पहल है।
  • स्टार्टअप्स के क्षेत्र में ‘इनक्यूबेटर’ की तुलना पोल्ट्री बिजनेस में अंडा सेने वाली मशीन से की जा सकती है।
  • वस्तुतः अंडा सेने वाली मशीन को ही इन्क्यूबेटर कहा जाता है।
  • इसी प्रकार से ‘स्टार्टअप्स इनक्यूबेटर’ भी स्टार्टअप्स का संवर्धन करने वाली संस्था/फर्म होती है।
  • ‘टी-हब’ का ‘ट्रेसल’ प्रोग्राम भारतीय स्टार्टअप्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराएगा।
  • इसके साथ ही ‘ट्रेसल’ भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप्स को भी एक मंच प्रदान करेगा।
  • स्टार्टअप्स
  • भारत सरकार की परिभाषानुसार, जिस फर्म/कंपनी को अस्तित्व में आए सात वर्ष से कम समय को रहा हो और जिसका मुख्यालय भारत में हो साथ ही वार्षिक कारोबार 250 मिलियन रुपये से कम हो, वो एक स्टार्टअप है।
  • ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज’ (नैसकॉम) के अनुसार, वर्ष 2018 में 1200 नए स्टार्टअप्स अस्तित्व में आए थे।
  • जिससे भारत में स्टार्टअप्स की संख्या 7200 हो गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://telanganatoday.com/t-hubs-new-programme-to-help-startups-go-global
https://www.thehindubusinessline.com/info-tech/t-hub-launches-internationalcollaboration-programme-trestle/article29768647.ece
http://startuphyderabad.com/t-hub-launches-the-trestle-program-to-provide-international-market-access-for-indian-startups/
https://t-hub.co/trestle/
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/govt-simplifies-widens-definition-of-startup-to-provide-relief-from-angel-tax/articleshow/68059749.cms?from=mdr
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/startups-in-india-see-108-growth-in-funding-in-2018-nasscom/articleshow/66365422.cms?from=mdr