ओडिशाः जलवायु अनुकूल कृषि के प्रोत्साहन हेतु विश्व बैंक की परियोजना

प्रश्न-केंद्र, ओडिशा सरकार और विश्व बैंक ने ओडिशा के 1,25,000 छोटे किसानों हेतु जलवायु अनुकूल कृषि को प्रोत्साहित करने की योजना के तहत ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया है-
(a) 190 मिलियन डॉलर का
(b) 150 मिलियन डॉलर का
(c) 110 मिलियन डॉलर का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2019 को केंद्र, ओडिशा सरकार और विश्व बैंक ने ओडिशा के 1,25,000 छोटे कृषकों हेतु जलवायु अनुकूल (Climate Resilient) कृषि को प्रोत्साहित करने वाला 165 मिलियन डॉलर की ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया।
  • कृषि उपज के विपणन को विविधीकृत (Diversify) और बेहतर किया जाएगा जिससे कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी किया जा सके।
  • विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित इस परियोजना का नाम है-‘जलवायु अनुकूल कृषि हेतु ओडिशा एकीकृत सिंचाई परियोजना’।

महत्वः-

  • यह परियोजना सूखे की चपेट में आने वाले और काफी हद तक वर्षा आधारित 15 जिलों के 128,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को आच्छादित करेगी।
  • ध्यातव्य है ओडिशा सूखे की मार से त्रस्त है, यहां 2009 के बाद से सूखे की आवृत्ति ‘हर 5 साल में एक बार से’ घटकर ‘हर 2 साल में एक बार’ हो गई है।
  • 1970 के दशक में सूखा प्रवण क्षेत्र कुल खेती वाले क्षेत्र का 40 प्रतिशत हिस्सा हुआ करता था।
  • जो वर्तमान में बढ़कर 70 प्रतिशत हो गया है।
  • इसी प्रकार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र भी पहले की तुलना में बढ़ रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/10/24/world-bank-support-climate-resilient-agriculture-odisha-smallholder-farmers
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193999