स्कॉर्पियन श्रेणी की प्रथम पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण

Maiden Sea Trial of Kalvari - First Scorpene Class Submarine

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पियन श्रेणी की किस प्रथम पनडुब्बी को समुद्री परीक्षण के लिए उतारा?
(a) कदमत्र
(b) कलवरी
(c) पद्मावत
(d) गोदावरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2016 को भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित प्रथम पनडुब्बी ‘कलवरी’ को समुद्री परीक्षण के लिए उतारा।
  • इस पनडुब्बी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में निर्मित किया गया है।
  • अपने प्रथम समुद्री परीक्षण के लिए पनडुब्बी का मुंबई तट पर लगभग 1000 घंटे तक इसकी अपनी संचालन शक्ति (Propulsion) के जरिये परीक्षण किया गया था।
  • इस दौरान संचालक शक्ति प्रणाली, सहायक उपकरण एवं प्रणालियों, नेवीगेशन सहायता, संचार उपकरण और स्टीयरिंग गियर के कई प्रारंभिक परीक्षण किए गए।
  • ‘कलवरी’ भारत की उन 6 स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों में प्रथम है जिनका निर्माण ‘परियोजना 75’ के तहत किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=143613