सौनी सिंचाई योजना

PM launches projects related to SAUNI Yojana at Botad

प्रश्न-सौनी सिंचाई योजना वर्ष 2012 में किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी थी?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बोटाद (Botad) गुजरात में सौनी सिंचाई योजना के चरण-1 (लिंक 2) को राष्ट्र को समर्पित किया गया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सौनी सिंचाई योजना के चरण-2 (लिंक 2) की नींव रखीं।
  • इस योजना का पूरा नाम ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरन सिंचाई’ (SAUNI-Saurashtra Narmda Avtaran Irrigation) योजना है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मुख्यमंत्रीत्वकाल में वर्ष 2014 में शुरू की थी।
  • इस योजना का उद्देश्य सरदार सरोवर बांध से पानी को नहर और पाइपलाइनों के माध्यम से पानी की कमी से जूझ रहे सौराष्ट्र क्षेत्र के बांधों तक पहुंचाना है।
  • योजना से सौराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्र की लाखों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने सूरत के करतागाम में किरण मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल और मेसर्स हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायमंड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का भी उद्घाटन किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161096
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-launches-projects-related-to-sauni-yojana-at-botad/?comment=disable
http://ddinews.gov.in/Hindi/Home%20-%20Top%20Story/Pages/pm%20road%20show.aspx
http://indianexpress.com/article/india/pm-modi-to-inaugurate-link-ii-of-sauni-project-in-botad-district-in-gujarat-on-monday-4615680/