‘सोहम’ नवजात श्रवणशक्ति जांच उपकरण

“Sohum”- An innovative Newborn hearing screening Device

प्रश्न-हाल ही में ‘सोहम’ नवजात श्रवणशक्ति जांच उपकरण किसके द्वारा विकसित की गई है?
(a) अमृता विद्यालय ऑफ बायोटक्नोलॉजी
(b) स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
(c) स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायोडिजाइन
(d) इंडियन स्कूल ऑफ बायोसाइंस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2017 को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा नवजात शिशुओं के लिए स्वदेशी तकनीक से विकसित की गई ‘सोहम’ नवजात श्रवणशक्ति जांच उपकरण का विमोचन किया गया।
  • यह बैटरी संचालित गैर इनवेसिव स्क्रीनिंग डिवाइस है (इस पक्रिया में बच्चे को बेहोश नहीं करना पड़ता)। देश में नवजात शिशुओं में श्रवण शक्ति के नुकसान को कम करने में यह सहायक है, यह मस्तिष्क के ब्रेन स्टेम के श्रवण की आह्वान की प्रतिक्रिया का उपयोग करती है।
  • इस नवजात श्रवणशक्ति जांच उपकरण को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल बायोडिजाइन (SIB) के स्टार्टअप मैसर्स सोहम इनोवेशन लैब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है।

संबंधित तथ्य
http://dst.gov.in/pressrelease/made-india-global-health
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167493

One thought on “‘सोहम’ नवजात श्रवणशक्ति जांच उपकरण”

Comments are closed.