कल्चर ऑन क्रूज

JKAACL, Tourism Deptt launch 'Culture on Cruise' at Dal Lake

प्रश्न-हाल ही में जम्मू-कश्मीर में किस झील पर साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शृंखला ‘कल्चर ऑन क्रूज’ का शुभारंभ किया गया?
(a) बूलर झील
(b) डल झील
(c) निलनाग झील
(d) निलसर झील
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2017 को जम्मू एवं कश्मीर एकेडमी ऑफ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेज ने पर्यटन विभाग के सहयोग से डल झील पर साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शृंखला ‘क्रूज पर संस्कृति’ (Culture on Cruise) का शुभारंभ किया।
  • यह अभिनव कार्यक्रम शृंखला लेखकों, परफार्मेंस कलाकारों, संगीतकारों, कवियों और शिक्षावदों को एक मंच प्रदान करता है जहां प्रदर्शन कार्यशालाओं, चर्चा, फोरम और बहसों, के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं।
  • इस अवसर पर कश्मीर के विभागीय आयुक्त बेसर अहमद खान ने सदियों पुरानी परिवहन व्यवस्था को पुनर्जीवित करने हेतु झेलम नदी में निःशुल्क जल परिवहन जनता के लिए शुरू करने की घोषणा की।
  • यह निःशुल्क जल परिवहन 1 माह के लिए परीक्षण के आधार पर उपलब्ध है।
  • मुख्यमंत्री द्वारा शहर में जल परिवहन का विकास करने हेतु भविष्य के दृष्टिगत दो जल चैनलों झेलम नदी और डल झील को नामित किया गया था जिसका विकास इटैलियन और अन्य यूरोपीय देशों में प्रचालित जल परिवहन मानक के अनुसार किया जाएगा।
  • यह जल परिवहन सुविधा पीरजो (Peerzo) से वेर चटबाल और वापस पीरजो तक उपलब्ध होगी।
  • बाद में जल परिवहन सेवा को पुलवामा, अनंतनाग और बारामूला तक बढ़ा दिया जाएगा।

संबंधित तथ्य
http://www.risingkashmir.com/news/jkaacl-tourism-deptt-launch-culture-on-cruise-at-dal-lake
http://kashmirglory.com/jkaacl-tourism-deptt-launch-culture-on-cruise-at-dal-lake-27452/
http://www.kashmirtimes.in/newsdet.aspx?q=69322
http://www.financialexpress.com/lifestyle/travel-tourism/jk-govt-launches-weekly-cultural-festival-at-dal-lake/768237/