सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप, 2016

2016 SAFF Women's Championship

प्रश्न-अब तक संपन्न सभी सैफ (SAFF) महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शामिल 8 टीमों में किस एक ने इस वर्ष भाग नहीं लिया?
(a) मालदीव
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) भूटान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण एशिया फुटबॉल संघ (SAFF) की द्विवार्षिक महिला फुटबॉल चैंपियनशिप सिलिगुड़ी (प. बंगाल) में संपन्न।
  • स्थल-कंचनजंघा स्टेडियम (26 दिसंबर, 2016 से 4 जनवरी, 2017)
  • प्रतिभागी टीमें (7)-भारत (मेजबान), अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • विजेता भारत (3-1 से)
  • उपविजेता-बांग्लादेश
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल सबित्रा भंडारी (12), नेपाल
  • भारत का यह लगातार चौथा सैफ (SAFF) चैंपियनशिप खिताब है।
  • अब तक आयोजित टूर्नामेंट के चारों संस्करणों (2010, 2012, 2014, एवं 2016) में भारत का अजेय अभियान 19 मैचों का हो चुका है।
  • इन 19 मैचों में भारत ने 18 में जीत दर्ज की जबकि 1 मैच (बांग्लादेश के साथ, 2016) ड्रा रहा।
  • सैफ में पंजीकृत फुटबॉल महिला टीम पाकिस्तान ने इस बार चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया।

संबंधित लिंक
http://www.womenssoccerunited.com/saff-womens-championship-2016/
http://www.goal.com/en-india/news/136/india/2017/01/04/31150322/saff-womens-championship-2016-india-3-1-bangladesh-india-make-it-
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_SAFF_Women’s_Championship