बांग्लादेश

Over 1600 workers sacked in Bangladesh

प्रश्न-हाल ही में बांग्लादेश में कहां पर कपड़ा निर्माता इकाइयों ने गैर-कानूनी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर 1600 से अधिक कारीगरों को नौकरी से निकाल दिया?
(a) मीरपुर
(b) चटगांव
(c) अशूलिया
(d) ओहाखली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2016 को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उपनगरीय क्षेत्र अशूलिया में गारमेंट का निर्माण करने वाली इकाइयों ने गैर-कानूनी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर 1600 से अधिक कारीगरों को नौकरी से निकाल दिया।
  • इन कारीगरों की मांग थी कि उनके पारिश्रमिक में तीन गुना वृद्धि की जाए।
  • इस विरोध प्रदर्शन के कारण विदेशी ब्राडों के आपूर्तिकर्त्ता लगभग 85 कारखाने एक सप्ताह तक बंद रहे।
  • बांग्लादेश की पुलिस ने भी इस विरोध-प्रदर्शन को गैर-कानूनी करार दिया।
  • ध्यातव्य है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उपनगरीय क्षेत्र अशूलिया में लगभग 4500 गारमेंट इकाइयां हैं।
  • इन कारखानों से जारा, एच एंड एम, बेनेटन एंड गैप जैसे ब्रांडों के कपड़ों का निर्यात होता है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/world/over-1600-workers-sacked-in-bangladesh-following-labour-unrest-4447373/
http://www.dhakatribune.com/opinion/op-ed/2017/01/05/money-valued-life/
http://www.thedailystar.net/city/labour-rights-bodies-seek-stop-hr-violations-ashulia-1340074