सेशल्स गणराज्य के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा

State visit of the President of the Republic of Seychelles to India

प्रश्न-25 से 27 अगस्त, 2015 के दौरान सेशल्स गणराज्य के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। सेशल्स के राष्ट्रपति हैं
(a) जोएल मोर्गन
(b) जीन पॉल एडम
(c) जेम्स एलिक्स मिशेल
(d) डैनी फौरे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 से 27 अगस्त, 2015 के दौरान सेशल्स गणराज्य के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स मिशेल भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • यह यात्रा मार्च, 2015 में सेशल्स की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उल्लेखनीय यात्रा के उपरांत रही जो हिंद महासागर क्षेत्र में उनकी पहली यात्रा है।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रपति मिशेल इससे पहले वर्ष 2005 और 2010 में भारत का राजकीय दौरा कर चुके हैं।
  • इसके अलावा, वह वर्ष 2011 और 2012 में दिल्ली संपोषणीय विकास शिखर बैठकों में भाग ले चुके हैं।
  • भारत और सेशल्स के बीच संबंध मधुर एवं मैत्रीपूर्ण हैं।
  • समुद्री पड़ोसियों के रूप में, हमारी साझेदारी हिंद महासागर क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि की आवश्यकता पर आधारित है।
  • विशेष रूप से क्षमता निर्माण एवं मानव संसाधन विकास दोनों देशों की भागीदारी का एक महत्वपूर्ण अंग है।
  • सेशल्स में भारतीय समुदाय की दमदार उपस्थिति, जो कुल आबादी का लगभग 11 प्रतिशत है, हमारे दोनों देशों के बीच एक अन्य महत्वपूर्ण कड़ी है।
  • ज्ञातव्य है कि सेशल्स के साथ भारत के राजनयिक संबंधों की स्थापना इसकी आजादी के बाद स्थापित हुई थी।
  • राष्ट्रपति मिशेल ने अपनी इस राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ बैठक की।
  • उन्होंने एक कारोबारी कार्यक्रम को संबोधित करने के अलावा नई दिल्ली में भारतीय वैश्विक मामले परिषद में ‘नीली अर्थव्यवस्था’ के लिए समुद्री सुरक्षा पर भाषण दिया।
  • 26 अगस्त, 2015 को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति मिशेल एवं नरेंद्र मोदी के मध्य द्विपक्षीय स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • इस वार्ता के पश्चात दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग एवं संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया।
  • उल्लेखनीय है कि सेशल्स गणराज्य के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान निम्न 6 करारों /समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए-
    1. भारत और सेशल्स के बीच वायु सेवा करार।
    2. एक डोर्नियर समुद्री एयरक्राफ्ट प्रदान करने के लिए भारत और सेशल्स के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) ।
    3. करों के संबंध में सूचना आदान-प्रदान के लिए भारत और सेशल्स के बीच करार।
    4. कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा में सहयोग के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) एवं सेशल्स कृषि एजेंसी के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) ।
    5. नीली अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग की रूपरेखा पर भारत और सेशल्स के बीच प्रोटोकॉल।
    6. नौप्रेक्षण चार्ट की प्रस्तुति (अल्डाब्रा द्वीप से संबंधित) पर करार।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?25763/Media+Statement+by+Prime+Minister+and+President+of+Seychelles+during+the+visit+of+President+of+Seychelles+to+India+August+26+2015\
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?25764/List+of+AgreementsMOUs+signed+during+the+visit+of+President+of+Republic+of+Seychelles+to+India