सेबी ने द्विपक्षीय सहयोग और तकनीकी सहायता पर समझौता किया

Sebi, Bangla regulator sign pact over co-operation

प्रश्न-हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने किस देश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग और तकनीकी सहायता पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) वियतनाम
(d) म्यांमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2015 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड और बांग्लादेश प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने ने द्विपक्षीय सहयोग और तकनीकी सहायता पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रतिभूति बाजार के प्रभावी विकास के लिए सुरक्षित परिस्थितियों का निर्माण करना है।
  • अब तक सेबी विभिन्न देशों के साथ 20 द्विपक्षीय समझौते कर चुका है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही प्रतिभूति आयोगों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Organization of Securities Commissions) के सदस्य हैं।
  • इस समझौते पर सेबी के चेयरमैन यू.के. सिन्हा एवं बीएसईसी के अध्यक्ष डॉ.एम. खैरूल हुसैन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sebi.gov.in/sebiweb/home/list/4/23/0/0/Press-Releases
http://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/sebi-bangladesh-sec-sign-pact/article7909184.ece
http://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/policy/sebi-in-pact-with-bangladesh-counterpart-for-investors-protection/articleshow/49894568.cms
http://www.business-standard.com/article/markets/india-bangladesh-market-regulators-ink-pact-115112300827_1.html