कैबिनेट ने पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

MoU between India and Vietnam for cooperation in the field of Animal Health

प्रश्न-हाल ही केंद्रीय कैबिनेट ने किन देशों के बीच पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को अनुमति प्रदान की?
(a) भारत एवं बांग्लादेश
(b) भारत एवं वियतनाम
(c) भारत एवं श्रीलंका
(d) भारत एवं ब्राजील
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2015 को केंद्रीय कैबिनेट ने भारत एवं वियतनाम के बीच पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को अनुमति प्रदान की।
  • उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से इसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई।
    (i) पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष जानकारी आदान-प्रदान और विशेष तौर पर दोनों देशों के लिए चिंताजनक पशुरोगों, पशुओं के निरीक्षण और उन्हें अलग करना,
    (ii) पशु रोगों के संबंध में निगरानी और जांच की प्रगति और खाद्य जनक रोगाणुओं के संबंध में सूचना का आदान-प्रदान करना।
    (iii) मांस प्रसंस्करण, मांस उत्पादों और बूचड़खाने के संबंध में सूचना का आदान-प्रदान करना।
    (iv) पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपसी समझौता और दोनों पक्षों के सक्षम प्राधिकरणों के बीच स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करना।
    (v) पशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधनों का प्रशिक्षण और उच्चीकरण के लिए सहयोग।
  • दोनों देशों के बीच यह समझौता 10 वर्षों की अवधि के लिए लागू रहेगा जब तक कि दोनों में से कोई एक पक्ष कम से कम 6 माह पहले इसे समाप्त करने का लिखित नोटिस न दे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=42076
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=131661
http://pmindia.gov.in/hi/news_updates/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9A-%E0%A4%AA%E0%A4%B6%E0%A5%81/